नई दिल्ली. माफिया अतीक अहमद के 19 साल के बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया। इसके साथ ही अतीक का एक खास गुर्गा शूटर मोहम्मद गुलाम की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक का बेटा असद अहमद और मोहम्मद गुलाम फरार थे। जिसके बाद गुरुवार को झांसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने दोनों का एनकाउंटर कर दिया। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा था कि “एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन लोगों ने टीम पर गोलियां चलाईं और पुलिस की फायरिंग में दोनों मारे गए।”
असद का होने वाला था निकाह
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर से पहले 19 साल के असद का रिश्ता तय हो गया था। अतीक के बहन की बेटी से असद का निकाह तय किया था।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ-साथ उसकी बहन, उसके पति अखलाक अहमद और दोनों भांजियों को भी आरोपी बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की जांच में पाया गया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद 5 मार्च को शूटर गुड्डू मुस्लिम अतीक की बहन के घर (मेरठ) पर पहुंचा था। उन लोगों ने रुपयों से भरा बैग देकर उसकी भगाने में मदद की थी। जिसके कारण उन लोगों को भी आरोपी माना गया है।