छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत, ट्रैक्टर ने दोनों को कुचला

कोरबा. जिले में आज एक सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को रौंद दिया. हादसे में सीतामढ़ी के रहने वाले 3 साल के मासूम चिराग ताती और उसके दादा विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादा और पोते को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश है. अस्पताल परिसर में बस्ती वासियों की भीड़ लग गई है. लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठाई है. बताया जा रहा कि दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!