JanjgirChampa & Sakti Corona Breaking : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज मिले 15 कोरोना मरीज, CMHO ने कहा… जिले में इतने एक्टिव केस…

जांजगीरचाम्पा-सक्ती. जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले में कोरोना के मरीज लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. आज भी 15 कोरोना मरीज मिले हैं. पिछले दो दिन से 8-8 मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ECTC को प्रारम्भ किया गया है और लगातार सैम्पल की जांच की जा रही है.



आज मिले 15 मरीज – KhabarCGNews
डिस्चार्ज हुए 7 मरीज
आज हुई जांच 2 ( RTPCR ) और 133 ( Antigen )
एक्टिव केस – 41
नवागढ़ ब्लॉक एक्टिव केस – 13
बम्हनीडीह ब्लॉक एक्टिव केस – 1
अकलतरा ब्लॉक एक्टिव केस – 15
जैजैपुर ब्लॉक एक्टिव केस – 3
सक्ती ब्लॉक एक्टिव केस – 2
मालखरौदा ब्लॉक एक्टिव केस – 4
पामगढ़ ब्लॉक एक्टिव केस – 1
डभरा ब्लॉक एक्टिव केस – 2

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

जांजगीर-चाम्पा जिले के सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों को कोविड गाईडलाइन का पालन करना चाहिए.

आपको बता दें, जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर और 1 नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है और जिले में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, इससे लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!