…तो हो जाएं सावधान, कोरोना का नए वैरिएंट के सबसे खतरनाक लक्षण आए सामने, जानिए कितना घातक… विस्तार से पढ़िए…

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके बाद की जगहों पर मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की सलाह भी दी जा रही है तो वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए वैरिएंट का खतरनाक लक्षण सामने आया है जो पहले के किसी भी वैरिएंट में सामने नहीं आया था।



क्या है आर्कटुरस वैरिएंट
भारत में अभी जो वैरिएंट सबसे अधिक पाया जा रहा है, वह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है जो ‘आर्कटुरस’ है और इसे XBB.1.16 नाम दिया गया है। यह वैरिएंट जनवरी 2023 में पहली बार सामने आया था। XBB.1.16 वैरिएंट वाशिंगटन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वर्जीनिया, सिंगापुर, टेक्सास और अमेरिका समेत 22 देशों में तबाही मचा चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, XBB.1.16 वैरिएंट अभी तक का सबसे घातक और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इसके ऐसे लक्षण सामने आए हैं जो पहले के वैरिएंट्स में नजर नहीं आए थे.

कोरोना का नया लक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना का नया लक्षण जो सामने आया है वह कंजक्टिवाइटिस (नेत्रश्लेष्मलाशोथ या आंख आना) है। यह बच्चों में अधिक पाया जा रहा है। इसमें आंखों में खुजली, आंखों में चिप-चिपापन, गुलाबी आंख की समस्या होती है। इसके अलावा, तेज बुखार, सर्दी और खांसी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना आदि इस वैरिएंट के भी लक्षण हो सकते हैं.

क्या है कंजंक्टिवाइटिस
हमारी आंख में कंजक्टिवा नाम की पारदर्शी झिल्ली होती है जो आंख की पुतनी (सफेद हिस्सा) और पलक के आंतरिक भाग को ढंके रखती है। अगर उसमें इंफेक्शन हो जाता है या सूजन आ जाती है तो उसे आंख आना या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंख में खुजली हो सकती है, जलन पढ़ सकती है, लाल हो सकती है या दर्द भी हो सकता है।

error: Content is protected !!