जगदलपुर. बस्तर जिले के बस्तानार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर निवासी तीन लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीजापुर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बस्तानार के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में तीनों कार सवार की मौत हो गई.