सक्ती. जैजैपुर की पूर्व जनपद सदस्य पूर्णिमा पटेल पिता की जमीन का सीमांकन के नही होने और दुर्व्यवहार, पैसे की मांग करने वाले आरआई और पटवारी पर कार्रवाई करने को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थी, अफसरों के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त हो गई है. साथ ही, दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.
जैजैपुर पूर्व जनपद सदस्य पूर्णिमा पटेल, उनके पिता गोविंद राम पटेल के बिछिया गांव की जमीन के सीमांकन के लिए 12 जनवरी को आदेश जारी किया गया था, लेकिन जमीन का अभी तक सीमांकन नहीं हुआ है. आरआई और पटवारी के द्वारा सीमांकन के लिए रूपये 10-10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. इसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर को की गई थी, जिसके बाद 9 मई की तिधि निर्धारित की गई थी. सीमांकन के दौरान आरआई और पटवारी के द्वारा पूर्णिमा पटेल के साथ बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की की गई थी.
मामले की शिकायत पूर्णिमा पटेल ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तहसीलदार और थाना में आवेदन दिया था कि जमीन का तत्काल सीमांकन किया जाए. पूर्णिमा पटेल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पास भी शिकायत की थी, इसके बाद मंत्री ने एसडीएम को निर्देशित किया था, फिर भी अब तक सीमांकन नहीं हुआ है, तब पूर्णिमा ने नायब तहसीलदार को भूख हड़ताल के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठ गई थी.
मामले के तुल पकड़ने के बाद अफसरों ने आश्वासन दिया, फिर भूख हड़ताल समाप्त हुई. इस तरह 1 जून को जमीन का सीमांकन किया जाएगा. सीमांकन के लिए राजस्व टीम को सूचना जारी की गई है.