Sakti Thief : सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल एवं 14 हजार रूपये की हुई चोरी, जांच में जुटी अड़भार पुलिस

सक्ती. अड़भार चौकी क्षेत्र के करिगांव में सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल एवं 14 हजार रूपये नगद राशि की चोरी हुई है. मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, करिगांव निवासी जैतराम सिदार ने अड़भार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग घर में सो गए थे. सुबह उसका पोता शुभम उठा तो देखा कि बिस्तर के नीचे रखे मोबाइल और कमरे अंदर रखी पेटी नहीं थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : बलौदा पुलिस ने फर्जी तरीके से मोबाइल सिम जारी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया... मामले में एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

कुछ देर बाद पता चला कि बंदोरा और करिगांव के बीच दर्री तालाब के पास पेटी टूटी हुई है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जाकर देखा तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और 14 हजार रूपये नगद राशि को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है.

रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  CG News : तृतीय सावन सोमवार 28 जुलाई को राजेश्री महन्त का प्रवास कार्यक्रम निर्धारित...

error: Content is protected !!