Malkharoda Accident : बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी, …तब हो सकती थी बड़ी घटना

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के सकर्रा-दर्राभांठा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई है. बस में ड्राइवर, कंडक्टर, और हेल्पर सवार थे. बस में कोई यात्री सवार नहीं थे. घटना में हेल्पर को मामूली चोट आई है. राहत की बात रही कि बस में यात्री सवार नहीं थे. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर बिलासपुर से बस को बनवा कर कर आ रहे थे, तभी सकर्रा-दर्राभांठा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गई है. फिलहाल, घटना में हेल्पर को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज कराया गया है, वहीं ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : लूट का आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

Related posts:

error: Content is protected !!