ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर (बनारी) के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम, अमरूद, जामुन, छीताफल व आंवला एवं विभिन्न प्रकार के फलों के पौधों का रोपण ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के प्रबंधक आलोक अग्रवाल के अगुवाई में विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। स्कूल में उपस्थित भिमिष्ता साहू, सागर विश्वकर्मा, निलम सिंह, नेहा अग्रवाल, आशा राठौर, योगेश उपाध्याय, दिनेश मिरी, सूरज श्रीवास, न्रमता सिंह, प्राची पाठक, अनुप प्रकाश, पल्लवी राठौर, व अन्य डी स्टाॅफ में द्वारिका राठौर, दिनेश्वर सूर्यवंशी, संगीता कश्यप, अनिता, बृहस्पति बाई के द्वारा पौधा रोपण किया गया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। वृक्षो से हमें फल, सब्जी, अनाज तथा जीवनदायनी वायु के साथ-साथ अन्य बहुत से लाभ मिलते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इसके अलावा विद्यालय में मुनगा (सहजन), केला, नीम, आम, इमली, जामुन, गुलमोहर, आदि विभिन्न प्रकार के पेड़ तथा पौधो को लगाया। अतः हर व्यक्ति को समय समय पर वृक्षारोपण अपने आस-पास करते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!