Ashes Series: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया एक और कमाल, एक हजार चौके जड़कर टेस्ट रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एशेज टेस्ट सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के दूसरे मैच में लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ ने 1000 चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में स्मिथ ने 15 चौके लगाए थे।



वहीं, दूसरी पारी में 5 चौके लगाए। इन 20 चौकों की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने चौकों की संख्या को 1000 के पार पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ 1000 चौके लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Steve Smith बने पांचवें बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 110 रन की पारी खेली थी। इस दौरान 15 चौके लगाए। वहीं, दूसरी पारी में 34 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में 5 चौके जड़े। दोनों पारियों में स्मिथ ने कुल 20 चौके लगाए। स्टीव स्मिथ ने अपने 99वें टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने 1 हजार से ज्यादा चौके लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग- 168 मैच- 1509 चौके
स्टीव वॉ- 168 मैच- 1175 चौके
एलन बॉर्डर- 156 मैच- 1161 चौके
मैथ्यू हेडेन- 103 मैच- 1049 चौके
स्टीव स्मिथ- 99* मैच- 1004 चौके

सचिन ने जड़े हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके

बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी की तो वो हैं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर। मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 2058 चौके जड़े हैं। दूसरे नंबर पर भारत के ही पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 1654 चौके लगाए थे। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1559 चौके लगाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 168 मैचों में 1509 चौके लगाए थे।

error: Content is protected !!