छत्तीसगढ़: इस जिले के पुलिस विभाग में 39 पुलिसकर्मियों का तबादला, जारी हुआ आदेश..

सक्ती: नवगठित जिला सक्ती के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देश व अनुशंसा पर जिला एसपी कार्यालय ने 39 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की है।



 

 

 

 

इस तबादले से प्रभावित होने वालों में 5 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल है। सूची के अनुसार प्रधान आरक्षक बिंदू मति राज का नगरदा थाना, किशन राज को चंद्रपुर थाना, प्रधान आरक्षक नान्हुराम उरांव नगरदा थाना, पवन शुक्ला डभरा थाना, राकेश राठौर जैजेपुर थाना और प्रधान आरक्षक सूरज सिदार डभरा थाना भेजे गए है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : स्वामी आत्मानन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य निलंबित, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया, ...क्यों हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़िए आदेश...

error: Content is protected !!