छत्तीसगढ़: इस जिले के पुलिस विभाग में 39 पुलिसकर्मियों का तबादला, जारी हुआ आदेश..

सक्ती: नवगठित जिला सक्ती के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देश व अनुशंसा पर जिला एसपी कार्यालय ने 39 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की है।



 

 

 

 

इस तबादले से प्रभावित होने वालों में 5 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल है। सूची के अनुसार प्रधान आरक्षक बिंदू मति राज का नगरदा थाना, किशन राज को चंद्रपुर थाना, प्रधान आरक्षक नान्हुराम उरांव नगरदा थाना, पवन शुक्ला डभरा थाना, राकेश राठौर जैजेपुर थाना और प्रधान आरक्षक सूरज सिदार डभरा थाना भेजे गए है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

error: Content is protected !!