Janjgir Awareness News : पर्यावरण संरक्षण की ऐसी फिक्र कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली युवती ने जॉब छोड़कर पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाया, पौधरोपण करने लोगों को कर रही जागरूक

जांजगीर-चाम्पा. पर्यावरण संरक्षण की ऐसी फिक्र कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली जांजगीर की काजल कसेर ने जॉब छोड़कर पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाया है. काजल कसेर ने ‘मेरा जांजगीर हरा जांजगीर अभियान’ शुरू किया है और घर-घर वृक्षारोपण करने जागरूकता ला रही है. लोगों को पौधे भेंटकर घर-बगीचे में लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.जांजगीर के लोग भी काजल कसेर के अभियान की सराहना कर रहे हैं और इस अभियान से जुड़कर पौधरोपण कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आज पर्यावरण को बचाने की जरूरत है, इस दिशा में काजल कसेर के प्रयास अच्छी है और इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण सभी दायित्व है.काजल कसेर ने ‘मेरा जांजगीर हरा जांजगीर अभियान’ को लेकर कहा कि वह हैदराबाद में जॉब करती थी, जब जांजगीर लौटी तो देखा कि यहां हाई टेम्प्रेचर है, इसलिए उन्होंने ठाना कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने लोगों को प्रेरित करना है. इसी के तहत वन विभाग से पौधे लेकर काजल कसेर ने लोगों से मिलकर ‘मेरा जांजगीर-हरा जांजगीर अभियान’ के तहत घर-घर जाकर पौधे लगवा रही हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

परिवार का भी मिल रहा पूरा सपोर्ट
अभियान को आगे बढ़ाने काजल को परिवार का भी सपोर्ट मिल रहा है. काजल की मां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और उन्होंने अपने बच्चों को समाज सेवा की दिशा में कार्य करने प्रेरित किया है, जिसके बाद काजल ने बड़ा अभियान शुरू किया है, जिससे लोग जुड़ रहे हैं और ‘मेरा जांजगीर-हरा जांजगीर अभियान’ की तारीफ कर रहे हैं.

error: Content is protected !!