ऑस्‍ट्रेलिया और…’, Glenn McGrath ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, World Cup 2023 के सेमीफाइनल पहुंचेंगी ये 4 टीमें

नई दिल्‍ली: ऑस्‍ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने वर्ल्‍ड कप 2023 को लेकर भविष्‍यवाणी की और बताया कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें जगह बनाएंगी। वनडे वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट काफी कड़ा होने वाला है।



53 साल के ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के मुताबिक पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया, मेजबान भारत, गत चैंपियन इंग्‍लैंड और 1992 वर्ल्‍ड कप चैंपियन पाकिस्‍तान आगामी विश्‍व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। मैक्‍ग्रा ने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को टॉप-4 में शामिल करने पर कोई हैरानी नहीं होगी।

ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ”आपको हैरानी नहीं होगी कि मैंने ऑस्‍ट्रेलिया को टॉप-4 में रखा है। निश्चित ही भारत को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगा। इंग्‍लैंड ने कुछ अच्‍छी क्रिकेट खेली है और पाकिस्‍तान भी अच्‍छा खेल रही है। तो ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।”

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन इंग्‍लैंड और रनर्स-अप न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को भारत के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

इयोन मोर्गन ने इनके नाम पर लगाई मुहर

इंग्‍लैंड को 2019 वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन ने हाल ही में वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों का चयन किया था। मोर्गन ने भी इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए पसंदीदा करार दिया। हालांकि, न्‍यूजीलैंड के नाम पर एक भी दिग्‍गज ने मुहर नहीं लगाई। न्‍यूजीलैंड की टीम मजबूत है और वो बड़े कारनामे करने में माहिर रही है।

error: Content is protected !!