गिरौदपुरी. आजादी के बाद जब- जब केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है तब- तब भाजपा की केन्द्र सरकार अपनी अलग पहचान बनाई है अपने राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण, सेवा भाव, तथा विश्व कुटुम्बकम की भावना को लेकर भारत माता की आन बान और शान के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाली भारतीय जनता पार्टी की अपनी अलग गौरवगाथा है उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य वर्तमान में केन्द्र में भाजपा की सत्तारूढ नरेन्द्र मोदी जी की सरकार कर रही है/ मोदी जी की शानदार नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपनी विकास कार्यो को, उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है तांकि अंतिम छोर पर बसा गरीब, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ी जाति के लोग जान जाय समझ जाय/ मोदी जी देश के प्रत्येक नागरिक की रक्षा, सुरक्षा, सम्मान तथा विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है , अंतिम छोर पर बसा गाँव और निवास करने वाले लोगों की जनभावना के अनुरूप कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन कर लाभ पहुचाने का कार्य कर रहा है।
उक्त बाते डाँ. ब्रम्हानंद मारकंडेय प्रोफेसर ने विधानसभा बिलाईगढ़ के क्षेत्रों में पहुंचकर आम नागारकों के बीच, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच, बुथस्तर, शक्ति केन्द, मंडल स्तर के हर एक गाँव की चौक चौराहो, गली मुहल्लों, घर- घर पहुंचकर मोदी जी के विकास कार्यो को बता रहे है तथा अपना परिचय देते हुए एक छोटा कार्यकर्त्ता के रूप में विधानसभा बिलाईगढ़ के विकास के लिए एक जनप्रतिनिधि विधायक बनाने के लिए आर्शीवाद ले रहे है
प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकंडेय अपने नियमित भेंट मुलाकात के क्रम में रविवार को बिलाईगढ़ मंडल के ग्राम करियाटार भंडोरा, खुरसुला पहुंचे तथा स्थानीय ग्रामीण जनों से भेंट मुलाकात कर मोदी जी के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया तथा देश की सुरक्षा सचमुच विकास करने वाले विकास पुरुष को पुनः केन्द्र में प्रधानमंत्री बनाने तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील ग्रामीण मतदाताओ में शत्रुहन चौहान, गोविन्द पटेल, दुःखी राम साहू, रामचरण चौहान, पृथ्वी राम साहू, भूपेन्द्र साहू,, जतिराम, शत्रुहन नेताम, लगन सिंह पैंकरा, रामसिंग ठकुर आदि प्रमुख, से भेट मुलाकात किया/