बिलाईगढ़ विधानसभा की जनता बदलाव के मूड में : प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकंडेय

गिरौदपुरी. छत्तीसगढ़ में ज्यो-ज्यो चुनाव नजदीक आते जा रहा त्यो- त्यो विधानसभा की जनता का मूड नजर आने लगा है. उक्त बातें डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय प्रोफेसर ने अपने विधान सभा के सघन एवं सतत जनसंपर्क के दौरान सुनने एवं देखने को मिल रहा है/ मौजूदा कांग्रेस के विधायक क्षेत्र के विकास के लिए काम नही किया यहां तक अपने घर गाँव निवास स्थान की सड़क की दशा दयनीय स्थिति में है तथा अपने आस पडोस के गाँवो में बीते लगभग पाँच साल में जनता को अपने ही विधायक का दर्शनलाभ नहीं मिल पाया/ अपने जनसम्पर्क के दौरान सरसीवा से लेकर बया बार तक सिर्फ नाराजगी ही नाराजगी है/
क्षेत्र की जनता की जनभावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिस विश्वास और उम्मीद के साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है वह नाकारा साबित हो रहा है यही कारण है कि अब जनता बदलाव के मुड में नजर आ रहा है



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

शनिवार को प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकंडेय ने विधानसभा बिलाईगढ़ के ग्राम माहुलडीह में होलिका प्रसाद पटेल, हेमंत बैरागी, गंगाराम पटेल, बुथ अध्यक्ष नत्थू लाल पटेल, उपसरपंच अनिल पटेल, ग्राम बेल्हा में सरपंच रमन पटेल, बीरसिंग साहू, निर्मल चन्द्रा, दुर्गेश साहू, गणेशराम पुरेना, जनीराम पटेल, महेशराम यादव, इंदलराम यादव, विशम्भर कर्ष, रामकुमार मांझी, ग्राम तेंदूमुड़ी में जागेश्वर पटेल, दशरथ पटेल, देवेन्द्र पटेल, भुनेश्वर पटेल, शिवकुमार पटेल, कन्हैया यादव, मोहित राम पटेल से भेंट मुलाकात कर बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बनाने अपील की/

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

error: Content is protected !!