नवयुवक गणेश उत्सव समिति पोड़ीदल्हा द्वारा धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, विधि विधान से बप्पा की मूर्ति का किया गया विसर्जन, लोगों में दिखा खासा उत्साह..

जांजगीर: अकलतरा क्षेत्र के पोड़ी दल्हा में नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया और पूजा अर्चना के पश्चन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया. इस दौरान बप्पा के जयघोष से गांव गूंज उठा.



 

 

 

-आपको बता दें कि बताया कि गांव में पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की मूर्ति विराजित की गई और 10 दिनों तक सब मोहल्ले वासी विघ्न-विनाशक गणेश जी से अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे जीवन की प्रार्थना करते थे। रोज सुबह-शाम पूजा अर्चना की गई. इसके बाद आज गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया है.

 

 

– इस अवसर पर योगेंद्र साहू, देवेंद्र मरावी, शिवनारायण साहू, परीक्षित सिदार, किशन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, उमेश साहू, मिथुन सिदार, विष्णु साहू, किशोर साहू, राजेंद्र मरावी, विवेक यादव, रामगोपाल साहू , विनोद सिदार, हेमंत सिदार, यंशु साहू, रामफल सिदार, उदल सिदार, सुशील यादव, विक्रम पंचराम मौजूद रहे.

error: Content is protected !!