ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्रति वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार 19 सितंबर 2023 को श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान गणेश प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर पंडित राकेश तिवारी के द्वारा विधिवत पूजन कार्य किया गया। विद्यालय से जजमान योगेश कुमार उपाध्याय, श्रीमती भिष्मिता साहू, श्री प्रकाश पांडे, श्रीमती सुदिप्ता चक्रवर्ती, श्रीतमी कोनिका दास और सुश्री महिमा नेताम विराजमान थे। समर्पित वैदिक मत्रोच्चारण सेे समस्त विद्यालय प्रांगण भक्तिमय रहा।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गणपति बप्पा के जयघोष एवं आरती गाकर आराधना मे सम्मिलित हुये । विधिवत पूजन कार्यक्रम समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। विधि सम्मत पूजनोत्सव के उपरांत कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक आलोक अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की विद्यालय परिवार में उपस्थिती रही।