नई दिल्ली. बारिश से बाधित हुए मैच में रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए हैं. भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले रोहित ने 56 रन और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला. बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला जा रहा है. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था.
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का टारगेट
भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के शतकीय पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओर में 357 रन बनाने होंगे.