Indiana Boy Eaten Alive By Rats: दिल दहला देने वाला मामला…! 6 महीने के बच्चे को जिंदा खा गए चूहे, मजे से सोते रहे मां बाप, पढ़ें पूरा मामला

दूर देश इंडियाना से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 माह के बच्चे को चुहों को झुंड ने जिंदा ही कुतर डाला। कहा जा रहा है कि बच्चा अपने पालन में आराम कर रहा था, इसी दौराम चूहों के झुंड ने बच्चे के उपर हमला बोल दिया, बताया जा रहा है कि चूहों ने बच्चे को 52 से ज्यादा बार काटा और सिर्फ काटा ही नहीं, उसके शरीर को बुरी तरह से कुतर भी डाला। इस घटना की खबर माता-पिता को तब लगी, जब उन्होंने अगली सुबह बच्चे को खून से लथपथ पाया।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : अमोदा गांव में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील, नए कानून के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

खबरों के मुताबिक, यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। बच्चे के माता- पिता के नाम की पुष्टि डेविड और एंजेल शोनाबाम के नाम पर हुई है। जब पैरेंट्स ने अपने बच्चे को सुबह खून से लथपथ पाया तो उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई। उन्होंने देखा कि उनके बच्चे के शरीर से लगातार खून बह रहा है। जब इस घटना की खबर पुलिस को लगी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और माता-पिता दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे की चाची को भी गिरफ्त में ले लिया है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

Indiana Boy Eaten Alive By Rats

घटना के बाद पुलिस ने फौरन ही बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने बताया कि बच्चे के सीधे हाथ को चूहों ने कोहनी तक कुतर डाला है। उसकी उंगुलियों के कुछ हिस्सों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया है जिसकी वजह से हड्डियां बाहर को निकल आईं हैं इस घटना के बाद बच्चे को तुरंत इंडियानापोलिस के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है।

error: Content is protected !!