Janjgir News : सड़क पर मवेशी के जमे रहने के मामले में भाजपा ने प्रदर्शन किया, मवेशियों को लेकर भाजपाई SDM दफ्तर पहुंचे, पुलिस ने रोका तो हुई झूमाझटकी

जांजगीर-चाम्पा. जिले की सड़कों पर मवेशी के जमे रहने के मामले में भाजपा ने जांजगीर के कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद SDM दफ्तर के पास मवेशियों को लेकर पहुंचे, जहां पुलिस से भाजपा कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई. बाद में, राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.



आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक अन्य नेता मौजूद रहे. आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

जिला मुख्यालय जांजगीर समेत जिले में सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से राहगीर परेशान होते हैं. इसी के तहत पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सड़क पर मवेशी रहेंगे तो उसे सरकारी दफ्तरों में छोड़ा जाएगा और आज 8 सितंबर को प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

error: Content is protected !!