जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सीटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सुरेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी सुरेश सूर्यवंशी जांजगीर के भाठापारा का रहने वाला है.
पीड़िता ने बताया कि सुरेश सूर्यवंशी से उसकी पहचान हुई. इसके बाद आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी टाल मटोल करने लगा.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी सुरेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(n), 506 के तहत मामला दर्ज किया है.