JanjgirChampa News : आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं अकलतरा विधानसभा के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी ने की प्रेस कांफ्रेंस, ‘केजरीवाल की 9 गारंटी, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर छ्ग का विकास करने का दावा’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं अकलतरा विधानसभा के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में बेहतर काम करके मिसाल पेश किया है, उन्हीं बातों को जनता तक पहुंचाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जाएगी.



प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि छ्ग के विकास के लिए केजरीवाल ने 9 गारंटी दिए हैं. इसमें बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फ्री किया जाएगा और हर कार्य में गुणवत्ता लाई जाएगी. साथ ही, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी. आप की सरकार बनने के बाद जिस तरह दिल्ली और पंजाब में विकास के कार्य हुए हैं, वहीं विकास का मॉडल छ्ग में भी अपनाया जाएगा.

error: Content is protected !!