Sakti Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आया नाबालिग बालक, मौके पर ही हुई मौत, तालाब साइड गया था हांथ-मुंह धोने, बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रामभांठा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग बालक की मौत हो गई है. नाबालिग बालक तालाब साइड हांथ-मुंह धोने गया हुआ था और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है. मामले में बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

बाराद्वार टीआई गगन वाजपेई ने बताया कि रामभांठा गांव के 17 वर्षीय कृष्णा दिवाकर शाम 4-5 बजे तालाब साइड हांथ-मुंह धोने गया हुआ था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को मर्च्युरी में रखा गया है. पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!