Sakti Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आया नाबालिग बालक, मौके पर ही हुई मौत, तालाब साइड गया था हांथ-मुंह धोने, बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रामभांठा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग बालक की मौत हो गई है. नाबालिग बालक तालाब साइड हांथ-मुंह धोने गया हुआ था और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है. मामले में बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief Arrest : घर अंदर घुसकर पिकअप की चोरी का प्रयास करने वाले नाबालिग बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, कुछ दिनों पहले उसी घर से ट्रैक्टर की बैटरी की थी चोरी, बाइक और चोरी की बैटरी जब्त, तीनों आरोपी एक साथ चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

बाराद्वार टीआई गगन वाजपेई ने बताया कि रामभांठा गांव के 17 वर्षीय कृष्णा दिवाकर शाम 4-5 बजे तालाब साइड हांथ-मुंह धोने गया हुआ था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को मर्च्युरी में रखा गया है. पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Thief Arrest : 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की चोरी करने वाले 3 आरोपी सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से 5 नग चैनल गाटर, परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त, भेजे गए जेल, सक्ती के रहने वाले तीनों आरोपी

Related posts:

error: Content is protected !!