सक्ती. सक्ती स्थित सामुदायिक भवन में नवमतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रूप में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए और सभा के माध्यम से नवमतदाता युवाओं को संबोधित किया.
पद्माश्री अनुज शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्र प्रथम कहने वाली पार्टी है. युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आव्हान करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ऐसे युवा जो पहली बार मतदान करेंगे और 18 से 30 वर्ष के बीच के जो युवा है, उनसे भारतीय जनता पार्टी मिल रही है और उनका अभिनंदन कर रही है.
इस दौरान सक्ती के पूर्व विधायक खिलावन साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, महामंत्री टिकेश्वर गबेल, भाजपा के कार्यकर्ता, युवा सहित लोग मौजूद थे.