Janjgir Arrest : चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर का मामला, चाकू और बेसबॉल बैट को पुलिस ने किया जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपी हीरा कश्यप और पन्ने लाल कश्यप को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और बेसबॉल को पुलिस ने जब्त किया है. दोनों आरोपी जांजगीर के बीडी महंत उपनगर के रहने वाले हैं.



दरसअल, पीड़ित संपत राठौर, शाम के वक्त बच्चों के साथ खड़ा था, तभी मोहल्ले के रहने वाले हीरा कश्यप और पन्नेलाल कश्यप आये और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद एक आरोपी ने चाकू से तो दूसरे में बेसबॉल से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

घटना के बाद मामले की रिपोर्ट लिखाई गई. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 बी, 323, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया. इसके बाद आरोपी हीरा कश्यप और पन्ने लाल कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

error: Content is protected !!