नितिन गडकरी पर बनेगी ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ नाम से बायोपिक, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं। देश में सड़क परिवहन और राजमार्गों के लिए सबसे लंबे समय तक काम करने वाले नितिन गडकरी को ‘हाईवे मैन ऑफ LP इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है। देश के विकास के लिए हमेशा आगे रहने वाले नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।



इसे भी पढ़े -  Android 16 कब होगा रिलीज, किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट और क्या मिलेंगे फीचर्स

फिल्म Gadkari का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। अभिजीत मजूमदार की और अक्षय देशमुख फिल्म्स की बनाई यह फिल्म अक्षय अनंत देशमुख की है। इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी का किरदार कौन निभाएगा? ये जानने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं। मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा गडकरी का किरदार निभा सकते है, फिल्म ‘गडकरी’ के ट्रेलर और टीजर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।’

इसे भी पढ़े -  Mahindra Scorpio N का बढ़ा भौकाल, लॉन्‍च हुआ Carbon Edition, जानें कितनी है कीमत और क्‍या है खासियत

error: Content is protected !!