Sanjay Dutt Kissa: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का विवादों से गहरा नाता रहा है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की लाइफ का वो पहलू बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे…..

Sanjay Dutt Life Kissa: जब कोर्ट में जज की ये बात सुनकर बहने लगे थे संजय दत्त के आंसू, बोले – ‘काश डैड यहां होते संजय दत्त करीब चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अपने करियर की शुरुआत से लेकर करियर गर्त में जाने तक उनका एक अलग ही फैनबेस रहा है. जेल से सजा पूरी कर लौटने के बाद एक बार फिर संजय दत्त ने अपने करियर और फैमिली पर फोकस किया और पूरा ना सही लेकिन काफी हद तक अपना स्टारडम वापस भी हासिल किया है. आज आपको सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजू की लाइफ से जुड़ा वो किस्सा बता रहे हैं जब कोर्ट में जज की बात सुन वो रो पड़े थे.



दरअसल साल 1981 में फिल्म रॉकी से करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त को फिल्मों में काफी अच्छी शुरुआत मिली थी. एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के ऑफर भी मिलने शुरू हुए और उनका करियर पटरी पर आ चुका था. लेकिन इसी बीच संजय दत्त ने नशे की लत में सबकुछ गंवा दिया. ड्रग्स की लत की वजह से उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में छूट गईं.

उधर मां नरगिस के लंबी बीमारी के चलते निधन के बाद संजय दत्त और ज्यादा नशे के जाल में फंसते चले गए और आम जिंदगी से दूर होकर हर वक्त नशे में चूर रहने लगे. एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने खुद बताया था कि वो नशा करने के बाद दो दिन तक सोते रहे थे. जब उठे तो जोरदार भूख लगी थी. मैंने अपने हाउस हेल्प से खाना मांगा तो पता चला कि मैं दो दिन बाद नींद से जागा हूं. मेरी नाक और मुंह से खून तक आने लगा था.

हालांकि नशे की लत से अमेरिका में इलाज से छुटकारा तो मिल गया लेकिन इस बीच संजय दत्त अवैध हथियार रखने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए. अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप लगे और कोर्ट में परिवार की इज्जत की फजीहत होने लगी थी. हालांकि संजय दत्त ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपने ऊपर लगे आतंकी वाले आरोपों से भी मुक्ति पाई थी.

जेल से बाहर आने के बाद एक्टर ने अपने बुरे दिनों के बारे में बात की और बताया कि कोर्ट में वो जज की बात सुनकर रोने लगे थे. संजय दत्त ने बताया कि कोर्ट में फैसला सुनाते हुए जब जज ने कहा था कि संजय दत्त तुम आतंकी नहीं हो. ये सुनकर मैं फूट-फूटकर रोने लगा था. मैंने सोचा काश आज मेरे डैड यहां होते और ये बात सुन पाते..

फिल्मी करियर की बात करें तो संजय दत्त द गुड महाराजा, बाप, वेलकम-3 में दिखाई देंगे. इसके साथ ही वो कन्नड़ फिल्म द डेविल में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा तेलुगू सिनेमा में डबल आईस्मार्ट फिल्म से अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं.

error: Content is protected !!