नई दिल्ली: सलमान खान की पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर’ थर्ड इंस्टॉलमेंट के साथ कुछ ही दिनों में फैंस के सामने हाजिर हो जाएगी। मेकर्स एक-एक कर फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे हैं, जो फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और डबल कर रहा है। फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। इस बीच ट्रेलर के रन टाइम और सीबीएफसी की तरफ से मिले सर्टिफिकेट की डिटेल सामने आई है।
जल्द आएगा ट्रेलर
‘टाइगर 3’ फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। एक्शन से भरपूर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की कहानी बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस में खासा उत्साह। हाल ही में फिल्म से सलमान खान का न्यू लुक शेयर किया गया। इसके पहले ‘टाइगर का मैसेज’ सामने आया था, जिसमें दिखाया गया कि देश की सेवा करने वाले टाइगर को देशद्रोही करार कर दिया गया है। इन एक्साइटिंग अपडेट्स के बाद ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर का रन टाइम 2 मिनट 51 सेकंड का होगा।
यूए सर्टिफिकेट से पास हुई ‘टाइगर 3’
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर को बिना किसी कट के सीबीएफसी से पास कर दिया गया है। 16 अक्टूबर को सलमान खान की इस फिल्म का ट्रेलर फाइनली लॉन्च होगा और फैंस इसे बिना किसी एडिशन के देख सकेंगे।
जानें कब रिलीज हो रही फिल्म
मनीष शर्मा की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘टाइगर 3’ फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट दिवाली 2023 है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को है। ऐसे में फिल्म भी उसी तारीख को रिलीज की जा सकती है। मूवी में इमरान हाशमी के भी होने की चर्चा है। हालांकि, उन्हें लेकर कोई भी अपडेट रिवील नहीं की गई है।