Janjgir News : जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र की बड़ी पहल, दिमागी रूप से कमजोर युवक को परिजन से मिलाया, परिजन से बिछड़ गया था युवक

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र द्वारा दिमागी रूप से कमजोर युवक को परिजन को सौंप दिया है. युवक का नाम ललित धौनी है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो विक्षिप्त हो गया है और इसी के चलते वह परिवार से बिछड़ गया था. सबसे खास बात यह है कि विक्षिप्त युवक, इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : शबरी मन्दिर खरौद में पूर्णमासी भजन कीर्तन एवं होलिकोत्सव का आयोजन

दरअसल, ललित धौनी, पिछले 10-12 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था और वह दिमागी रूप से कमजोर है. इसके चलते उसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद उसने पुलिस द्वारा पूछने पर अपना नाम और अन्य जानकारी पुलिस को दी.

फिर पुलिस सहायता केंद्र द्वारा इसकी जानकारी उसके परिजन को दी गई और प्रधान आरक्षक मिथुन भास्कर, आरक्षण सुरेंद्र मार्को ने परिजन को उसे सौंप दिया है. पुलिसकर्मियों की इस पहल की तारीफ हो रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : बिर्रा के शासकीय नवीन महाविद्यालय में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!