जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र द्वारा दिमागी रूप से कमजोर युवक को परिजन को सौंप दिया है. युवक का नाम ललित धौनी है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो विक्षिप्त हो गया है और इसी के चलते वह परिवार से बिछड़ गया था. सबसे खास बात यह है कि विक्षिप्त युवक, इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है.
दरअसल, ललित धौनी, पिछले 10-12 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था और वह दिमागी रूप से कमजोर है. इसके चलते उसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद उसने पुलिस द्वारा पूछने पर अपना नाम और अन्य जानकारी पुलिस को दी.
फिर पुलिस सहायता केंद्र द्वारा इसकी जानकारी उसके परिजन को दी गई और प्रधान आरक्षक मिथुन भास्कर, आरक्षण सुरेंद्र मार्को ने परिजन को उसे सौंप दिया है. पुलिसकर्मियों की इस पहल की तारीफ हो रही है.