Janjgir-Sakti Death : युवक को सांप ने डसा, गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल किया गया था रेफर, रास्ते में युवक ने तोड़ा दम, जांजगीर में किया गया पोस्टमार्टम

जांजगीर-सक्ती. सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव के 18 वर्षीय युवक धनेश्वर बंजारे को सोते वक्त सांप ने डस लिया, जिसे परिजन इलाज के लिए जैजैपुर अस्पताल से लेकर पहुंचे थे. यहां गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया था. यहां आते वक्त युवक धनेश्वर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.



दरअसल, जमड़ी गांव के पुनीराम बंजारे का 18 वर्षीय बेटा धनेश्वर बंजारे को 22 और 23 नवंबर की रात में घर में सोते समय सांप ने डस लिया था, जिसे इलाज के लिए परिजन जैजैपुर अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर लाते वक्त युवक धनेश्वर बंजारे की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!