जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मड़वा प्लांट में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर से चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामला खोखरा गांव का है. घर को सूना पाकर चोरों ने धावा बोला था.
दरअसल, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय बरेठ ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह परिवार सहित कोरबा गए थे और घर सूना था. जब वह कोरबा से वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर से घरेलू सामग्री और चांदी के जेवर की चोरी हो गई है, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये के आसपास है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.