जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अर्जुनी चौक में NH-49 पर वाहन चेकिंग के दौरान FST की टीम ने भाजपा नेताओं के फ़ोटो लगे 5 हजार कैलेंडर को जब्त किया है और परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो को जब्त किया है. FST की टीम ने जब्त वाहन और कैलेंडर को अकलतरा पुलिस के हवाले कर दिया है.
दरअसल, FST की टीम हर दिन की तरह वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान स्कार्पियो वाहन में भाजपा नेताओं के फोटो लगे 5 हजार कैलेंडर को ले जाया जा रहा था. वैध दस्तावेज नहीं देने पर FST की टीम ने कैलेंडर और वाहन को जब्त किया है. जब्त कैलेंडर को रायगढ़ ले जाया जा रहा था, कैलेंडर में भाजपा नेताओं के साथ ही शहीदों की फ़ोटो भी है. वाहन में कैलेंडर ले जाने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अकलतरा के अर्जुनी चौक के चेक पोस्ट में हुई कार्रवाई, रायगढ़ ले जाया जा रहा था कैलेंडर, कैलेंडर से भरे स्कार्पियों को भी जब्त किया गया, महाराष्ट्र का रहने वाला है कैलेंडर के साथ पकड़ाने वाला व्यक्ति