सक्ती. मोहगांव चौक पर कार ने बाइक सवार को ठोकर मारी दी है, घटना में बाइक सवार को चोट आई है. मामले में सक्ती पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत FIR दर्ज किया है.
दरअसल, कोरबा जिले के परसाभाठा के रहने वाले बाइक सवार टीकाराम चौबे, बाइक से सक्ती आए थे और वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान मोहगांव चौक में तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी.
घटना में बाइक सवार को चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.