CG Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक लगातार होगी बारिश, अलर्ट जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मोसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में ठंड के बीच बारिश ने दस्तक दे दी है। कई स्थानों पर हारिश को रहे हैं तो कही मामूली छिंटे पड़ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग से सूचना मिली है कि छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा।



दरअसल, मौसम विभाग ने तूफान की वजह से बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 4 से 6 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश संभावित है। वहीं, दिसंबर माह के शुरुआती दिनों में एक चक्रवाती तूफान मिचौंग के आने के संकेत जरूर दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

मौसम विभाग के अनुसार यह खतरनाक चक्रवात छत्तीसगढ़ का मौसम बिगाड़ सकता है। ऐसा भी अनुमान लगाया गया है कि इसका बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग पर भारी असर दिख सकता है।

error: Content is protected !!