जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले 2 आरोपी प्रमोद लहरे और सनत भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. मामले में नगद रकम, मोबाइल सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया है. साथ ही, जुआ एक्ट की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में सट्टा खेलाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और देवरी गांव के प्रमोद लहरे को सट्टा खेलाते पाया. इस पर उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसके कब्जे से 1 मोबाइक, 1820 रुपये जब्त किया है.
इसी तरह बम्हनी गांव से सनत भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त मोबाइल, 10 हजार 4 सौ 60 सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है.