Accident Maut : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत, आरोपी ड्राइवर हिरासत में

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी-मोहतरा गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया और हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम उमेश मालाकार है, जो रायगढ़ जिले के पुषौर थाना के सेमरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने घटनाकरित पिकअप वाहन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : फगुरम चौकी पुलिस ने महुआ शराब के साथ 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

पुलिस के मुताबिक, सेमरा गांव से उमेश मालाकार, बाइक से बिलासपुर जा रहा था. वह हसदेव नदी के पुल को पारकर देवरी-मोहतरा गांव के मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया और हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और तनाव हो गया था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!