Accident Maut : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत, आरोपी ड्राइवर हिरासत में

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी-मोहतरा गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया और हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम उमेश मालाकार है, जो रायगढ़ जिले के पुषौर थाना के सेमरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने घटनाकरित पिकअप वाहन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

पुलिस के मुताबिक, सेमरा गांव से उमेश मालाकार, बाइक से बिलासपुर जा रहा था. वह हसदेव नदी के पुल को पारकर देवरी-मोहतरा गांव के मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया और हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और तनाव हो गया था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!