Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय कम्प्यूटर विभाग में त्रिदिवसीय वेब डिवेलपमेंट सेमिनार का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में कंप्यूटर संकाय की ओर से वेब डिवेलपमेंट विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.



इस सेमिनार का उद्देश्य वेब डिवेलपमेंट क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों व एचटीएमएल सी एस एस का अध्ययन करना था।

वेब डेवलपमेंट सेमिनार का मुख्य उद्देश्य वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों और उपायों की जानकारी प्रदान करना होता है। इसका उद्देश्य वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में पेशेवरता और नवाचार को बढ़ावा देना, ताकि शिक्षार्थी नई और बेहतर वेबसाइट्स और वेब एप्लिकेशन्स बना सकें।

यहां मुख्य वक्ता के रूप मे नवीन वैष्णव असिस्टेंट प्रोफेसर ICFAI यूनिवर्सिटी रायपुर उपस्थित रहे.
प्रोफेसर नवीन वैष्णव, जो कि कम्प्यूटर विज्ञान एवं एप्लिकेशन के क्षेत्र में एक प्रमुख व अच्छे विशेषज्ञ है उनका अनुभव बहुत अच्छा है.

यह सेमिनार श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के मुख्य लैब में हुआ। यह सेमिनार ज्ञानवर्धक और उत्साहजनक वातावरण द्वारा भरे इस सेमिनार में करीब 100+ विद्यार्थियो ने भाग लिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

यह सेमिनार तीन अलग-अलग खंडों में विभाजित था। इन खंडों में व्याख्यानकार ने नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी
मुख्य वेब डिवलपमेंट टॉपिक्स पर ध्यान केंद्रित थे, जिनमें से
प्रथम दिवस् वर्कशॉप के शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा से की गयी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संस्थापक डा. जे के जैन व प्राचार्य मंच संचालन प्रो दुर्गा द्वारा किया गया. पश्चात कम्प्यूटर विभाग के विभागध्यक्ष द्वारा बुके से वक्ता का स्वागत किया गया.
स्पीकर के द्वारा वेबसाइट वेबपेज वेब ब्राउजर्स वेब डिज़ाइन के बारे साथ ही html के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
द्वितीय दिवस मे SEO व सीएसएस वेब डिज़ाइन के के बारे में विस्तार पूर्वक व जानकारी दी गई.

अंतिम दिवस मे जावास्क्रिप्ट के बारे मे बताया फ्रंट एन्ड बैक एन्ड के बारे मे छात्रों को प्रोग्राम कराया गया व जानकारी दी गयी साथ वेब डिजाइन के नवीनतम चरण
प्रोग्रामिंग के लिए नवीनतम तकनीकें
डेटाबेस में नवीनतम प्रगति
कम्प्यूटर सुरक्षा और डेटा की सुरक्षा
के बारे मे बताया ऑनलाइन माध्यम से होने के कारण वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

सेमिनार में, उदाहरणों के माध्यम से विषयों का प्रदर्शन किया और उपयोगी सलाह दी। इस सेमिनार में विधार्थियो ने रुचि जताईं।

वह इस सेमिनार के द्वारा मिली ज्ञान और अनुभव को इस्तेमाल करने, प्रोग्रामिंग और वेब डिजाइन क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और नई तकनीकों के साथ अच्छे काम करने का वचन लिया।

सेमिनार एक महत्वपूर्ण और सफलतापूर्वक सेमिनार था, जो वेब डिवेलपमेंट के क्षेत्र में तकनीक की प्रगति के बारे में ज्ञान बढ़ाने का एक महान उदाहरण साबित हुआ।

अंतिम मे समापन की अंतिम कड़ी मे मुख्य वक्ता को महाविद्यालय् द्वारा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित् किया गया व विभागाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
जिसमे कम्प्यूटर संकाय के विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई बड़ी मात्रा मे भाग किया जिसमें कंप्यूटर संकाय की विभाग अध्यक्ष सुश्री शारदा शर्मा एवं सहायक अध्यापक दीपेश कुमार श्रीमती संध्या सिंह, दुर्गा टंडन सेजल जैन, पायल दास, राकेश कुमार और कृष्णकांत चंद्राकर के सहयोग से तीन दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हुआ, जिसमे कम्प्यूटर विभाग के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बेतहाशा बिजली बिल को लेकर पार्षदों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विद्युत मण्डल का घेराव किया...

error: Content is protected !!