Champa News : नाली पर बने बेजाक़ब्जा पर चली नगरपालिका का JCB

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में मुख्य मार्ग में नाली के ऊपर बने बेजाकब्जा पर प्रशासन ने कार्रवाई की और बेजाकब्जा को जेसीबी से तोड़ा गया. नगर पालिका ने पहले मुनादी कराई थी, फिर पालिका की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बेजाकब्जा हटाया गया.



चाम्पा में नाली के ऊपर बेजाकब्जा होने और निर्माण होने से नाली की सफाई नहीं हो रही थी. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने नाली के बेजाकब्जा को हटाने की कार्रवाई की और जेसीबी से बेजाकब्जा को तोड़ा गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!