जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान में 2 गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. यहां खुलासा होगा कि आखिर आरोपियों ने दोनों गार्डों की हत्या क्यों की थी ? तीनों आरोपी, सिवनी गांव के ही रहने वाले हैं.
दरअसल, 4-5 नवम्बर की रात सिवनी गांव की शराब दुकान में वारदात हुई थी. यहां 2 गार्ड जयकुमार सूर्यवंशी ( पिसौद ) और यदुनन्दन पटेल ( हथनेवरा ) की धारदार हथियार से हत्या हुई थी. पूरी वारदात CCTV में कैद हुई थी और यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया था. हत्या की घटना को ढाई माह होने वाला है और खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.
इस बीच चाम्पा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी, सिवनी गांव के हैं. पुलिस ने इस मामले के खुलासे में कड़ी मशक्कत की है. पुलिस की बड़ी टीम इस वारदात को सुलझाने के लिए लगी हुई थी और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई है. पुलिस, आज प्रेस कांफ्रेंस करेगी, जहां पता चलेगा कि आखिर आरोपियों ने दोनों गार्डों की हत्या क्यों की थी ?