NASA ने शेयर की ब्रह्मांड की हैरान कर देने वाली तस्वीर, नजर आई ‘सफेद परी’ ताजा फोटोज भी कुछ ऐसी ही हैं।

स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ताजा फोटोज हैरान करती हैं। ये फोटो हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी नजर आ रही है जैसे कोई खूबसूरत सफेद परी हो। देखकर लगता ही नहीं कि ये फोटो वास्तविक है या वास्तव में ऐसी खूबसूरत कोई गैलेक्सी होगी भी। फोटो एक शार्पलेस 2-106 नेबुला को दिखा रही है।



 

 

 

 

यह तारा-निर्माण क्षेत्र ‘अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत (snow angle)’ जैसा नजर आता है।
नासा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के रूप में काम करते हुए नेब्युला को ‘ऑवरग्लास’ आकार में समेट रहा है। पोस्ट को एक दिन पहले साझा किया गया था। इसके अतिरिक्त लोगों ने कई सारे कमेंट किए हैं। इस पर एक इंस्टाग्राम शख्स ने लिखा- ये तो किसी परी सा नजर आ रहा है। यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना सुंदर है। एक अन्य न कहा- कभी ये परी लगती है तो कभी आवर ग्लास। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!