Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंचा रामलला का 56 भोग, चांदी की थाली में सजाए गए 56 प्रकार के पकवान! जानिए…

अयोध्याः Ramlala ka prasad अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोग अभी से ही 22 जनवरी की तैयारी में लग गए हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का 5वां दिन है। आज राम मंदिर के गर्भगृह को देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल से पवित्र किया जाएगा। 81 कलश में भर कर जल लाया गया है, साथ ही आज वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा।



 

 

 

रामलला के लिए आए 56 भोग
Ramlala ka prasad 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को भोग लगाया जाएगा। 56 भोगों की इस थाली को विशेष रूप से तैयार करवाया गया है। इस भोग को भक्तों में प्रसाद के तौर पर भी बांटा जाएगा। अब बस इंतजार है 22 जनवरी का जब विशेष मुहूर्त मेंरामलला के इस दिव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी

error: Content is protected !!