Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में कृषि संगोष्ठी 10 मार्च, प्रगतिशील महिला किसान होंगी सम्मानित

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 मार्च को दोपहर 2:30 बजे क़ृषि में महिलाओं की भागीदारी विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रगतिशील महिला किसानों का सम्मान भी किया जायेगा.



किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क़ृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस बीच प्रगतिशील महिला किसानों का सम्मान भी किया जायेगा. कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन समेत क्षेत्रीय महिला जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

error: Content is protected !!