सक्ती. सक्ती में भाजपा के चुनाव कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में चुनाव प्रभारी नीतिन नबीन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत का पीएम मोदी के खिलाफ सिर फोड़ने वाला बयान घोर निंदनीय है. कांग्रेस के द्वारा जारी किया गया चुनावी घोषणा पत्र, भारत की संस्कृति एवं परम्पराओं पर कुठाराघात है. जिस तरह से घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बातों का जिक्र किया है, वह देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है. कांग्रेस, देश की जनता का विकास करने के बजाय देश का अहित करना चाहती है.