Sakti Big Accident Update : कैप्सूल वाहन ने जूस वैन को मारी थी टक्कर, हादसे में नाबालिग बालक की मौके पर हुई थी मौत, आक्रोशित परिजन ने किया था चक्काजाम, मुआवजा मिलने के बाद चक्काजाम को किया सम्माप्त, 9 घण्टे रहा आवागमन बाधित

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के भेड़ीकोना गांव की बोराई नदी के पास कैप्सूल वाहन ने जूस वैन को टक्कर मार दी थी. हादसे से वैन में सवार नाबालिग बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर डभरा-हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था. इसके बाद शासन के द्वारा 25 हजार रुपए देने और वाहन मालिक के द्वारा मुआवजा मिलने, घायल पिता के इलाज कराने के आश्वासन के बाद लगभग 9 घंटे के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : चेच भाजी और अमारी भाजी के रेशे से निर्मित कपड़ा देख खूब प्रभावित हुए स्कूली बच्चे व शिक्षक, जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बलौदा के छात्रों ने किया किसान स्कूल का भ्रमण

इस दौरान मौके पर एसडीएम, हसौद तहसीलदार, एसडीओपी, सहित पुलिस बल मौजूद थे. फिलहाल, कैप्सूल वाहन का ड्राइवर का पता नहीं चला है, क्योंकि नदी में वाहन गिरा है. ऐसे में ड्राइवर के कैप्सूल वाहन में फंसने की संभावना बनी हुई है और मामले की जांच पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!