जांजगीर-चाम्पा. जिले में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के निरीक्षण के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे और 2 अधिकारी रामभरोस साहू, कृष्ण कुमार कुर्रे को अनुपस्थित मिले. इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है.