Sakti News : 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू, बड़ी संख्या में खिलाड़ी हुए शामिल

सक्ती. सक्ती के नंदेलीभाठा में आज से 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है और सक्ती SDM केएस पैकरा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया गया.



इस दौरान खेल अधिकारी हरी पटेल ने बताया कि खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि बच्चों को खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करना और राष्ट्रीय स्तर में भेजने के लिए खेल विभाग के द्वारा इस प्रकार का आयोजन कराया जाता है.

इधर, सक्ती एसडीएम केएस पैकरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें और खेल का मानव जीवन से बड़ा अटूट संबंध है. बच्चे से ही बच्चा थोड़ा बड़ा होता है, तब से वह खेलता है. चाहे गीली डंडा हो या वर्ग का खेल.

error: Content is protected !!