4 ओवर, 4 मेडन और 3 विकेट… ये आंकड़े मजाक नहीं हकीकत हैं, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने T20 World Cup में रचा दिया इतिहास, देखने वाले देखते रह गए

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सोमवार को अपनी दमदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है। टी20 वर्ल्ड कप-2024 में न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना सकी। अपने आखिरी मैच में इस टीम के सामने थी पापुआ न्यू गिनी। इस टीम के खिलाफ फर्ग्यूसन ने जो गेंदबाजी की वो ऐतिहासिक साबित हुई है।



फर्ग्यूसन ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट ले गए। ये टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई रन दिए विकेट चटकाए। फर्ग्यूसन से पहले कनाडा के साद बिन जफर ने ये काम किया था। उन्होंने चार ओवरों में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़े -  IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा

ऐसे चटकाए विकेट
फर्ग्यूसन ने अपना पहला विकेट पीएनजी के कप्तान असल वाला के रूप में लिया था। वाला को फर्ग्यूसन ने डैरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चार्ल्स अमिनी को पवेलियन की राह दिखाई। फर्ग्यूसन ने तीसरा विकेट चाड सोपर के रूप में लिया। सोपर को फर्ग्यूसन ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। ये उनका चौथा ओवर था और इसमें भी उन्होंने एक भी रन नहीं दिया।

इसे भी पढ़े -  जो रुट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

78 रनों पर ऑल आउट पीएनजी
पीएनजी की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। पूरी टीम 19.4 ओवरों में 78 रनों पर ढेर हो गई। फर्ग्यूसन ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पीएनजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने दो विकेट हासिल किए। मिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला।

error: Content is protected !!