CG Big Transfer : बलौदाबाजार के कलेक्टर-एसपी हटाए गए, इन्हें दी गई जिम्मेदारी… देखिए आदेश…

रायपुर: बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर-SP की हटाये गए हैं. राज्य सरकार ने बलौदाबाजार में सोमवार की शाम हुए हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। केएल चौहान की जगह अब दीपक सोनी बलौदाबाजार भाटापारा के नये कलेक्टर होंगे। वहीं सदानंद कुमार की जगह विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा का नया एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल अभी सरगुजा के एसपी हैं। वहीं योगेश पटेल को सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सूने मकान से साढ़े 3 लाख की चोरी का मामला, 13 दिन तक थाना के चक्कर काटने को थे मजबूर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद लिखी गई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस की कार्य शैली पर उठने लगे थे सवाल

 

 

error: Content is protected !!