Fiat ने पेश की नई Grande Panda, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली। Fiat ने अपनी चौथी जेनेरेशन Grande Panda को पेश किया है. इस कार के बारे में कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस कार का डिजाइन और लुक दोनों ही काफी शानदार है. कार का लुक सामने आने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह ग्लोबाल मार्केट में लॉन्च हो सकती है.



Fiat की इस कार में क्या होगा खास
Fiat की पिछली पांडा कारों की तुलना में इस कार की साइज बड़ी हो सकती है. यह कार काफी हद तक सिट्रोन C3 की तरह हो सकती है. इसमें पिक्सल स्टाइल की हेडलाइट को फिट किया गया है, जो कंपनी के पुरानी Lingotto फैक्ट्री से लाई गई है. यह कार कंपनी की नई ब्रांड वैल्यू की स्ट्रेंथ को बताता है. नई Fiat Grande Panda बहु-ऊर्जा प्लेटफॉर्म पर आधारित नई वैश्विक लाइन-अप का पहला मॉडल है, क्योंकि फिएट स्थानीय-आधारित उत्पादन से एक सामान्य ग्लोबल प्लेटफॉर्म के जरिए से विश्वव्यापी पेशकश की ओर अपना परिवर्तन शुरू कर रहा है।

पहले से बेहतर होगा Fiat Panda का केबिन

Fiat कंपनी के तरफ से कहा जा रहा है कि यह पिछली पांडा की तुलना में 0.3 मीटर ज्यादा लंबी होने वाली है. इस कार की लंबाई 3.99 मीटर हो सकती है. जिसकी वजह से यह सत 4.06 मीटर सेगमेंट अंदर आ जाएगी. वहीं, कंपनी ने इस कार के केबिन की किसी फोटो को शेयर नहीं किया है, लेकिन उनका कहना है कि इसका केबिन कंटेपररी अर्बन मोबिलिटी के लिए परफेक्ट रहने वाला है.

कैसा होगा इंजन
Fiat Grande Panda के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इस कार के लॉन्चिंग की बात करें तो यहा सबसे पहले यूरोप, मिडिल इस्ट और अफ्रीका में लॉन्च होगी. तीनों जगह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में लाया जाएगा. वहीं, भारत में इस कार के आने को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

error: Content is protected !!