कोरबा. बालको थाना क्षेत्र के दोंदरो गांव में शादी नहीं करने को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की टंगिया से वार कर हत्या कर दी है. वारदात के बाद आरोपी बेटे को बालको पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, दोन्दरो गांव के पिता-पुत्र में शादी नहीं करने के मामूली विवाद पर पुत्र इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने पिता पर टंगिया से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई. बालको पुलिस ने आरोपी बेटे के केरल भागने से पहले ही उसे पकड़ लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.